Laxmi of Girls college to represent Durg in NSS National Adventure Camp

धर्मशाला के एनएसएस एडवेंचर कैम्प में गर्ल्स कालेज की लक्ष्मी का चयन

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.ए. भाग-3 की छात्रा लक्ष्मी साहू का चयन रासेयो क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल तथा उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के द्वारा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के साहसिक शिविर के लिए हुआ है. 21 से 30 अक्टूबर तक आयोजित इस शिविर में दुर्ग जिले से केवल 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव एवं डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए आज लक्ष्मी को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के लिए टीम के साथ रवाना किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. के.एल. राठी ने भी बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *