Poland team visits MJ College

पोलैंड की टेक्निकल टीम ने की एमजे के लैब की तारीफ, दिए टिप्स

भिलाई। पोलैंड की एक तकनीकी टीम ने एमजे कालेज का भ्रमण किया. उन्होंने महाविद्यालय के साइंस लैब्स की खुलकर प्रशंसा की और शोध को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. विद्यार्थियों को शोध के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि शोध यही समाज की जरूरतों पर खरा उतरे, उनकी दैनन्दिन समस्याओं का समाधान करे, तो उसकी उपादेयता बढ़ जाती है. उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अनेक विषयों पर चर्चा की.
पोलैंड की लिबर्टी स्टील की तकनीकी टीम के प्रमुख लेसेक यासेक और उनकी सहयोगी तथा दुभाषिया जोआना पिरकोज पेट्रीसिया ने भारतीय विद्यार्थियों के उत्साह और उनके सीखने की क्षमता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अपनी इन्हीं खुबियों का कारण आज भारतीय होनहार पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. यूरोप के विश्वविद्यालयों से लेकर संस्थानों में भारतीयों की अच्छी खासी संख्या है.
नवरात्रि के बीच भारत आए यासेक और पैट्रीसिया ने पूजा पंडालों के अपने अनुभव भी साझा किये. उन्होंने भारतीय खान पान, परिधान एवं सास्कृतिक परम्पराओं को बेहद रोचक बताया. उन्होंने कहा कि हालांक उन्हें यहां का मसालेदार भोजन करने में थोड़ी परेशानी हुई पर उन्होंने इसका स्वाद जरूर लिया.
आरंभ में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी एवं शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया ने उनका स्वागत किया. योरोपीय देश पोलैंड और एशियाई देश भारत के बीच ज्ञान और तकनीकी को साझा करने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.
इस अवसर पर तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं प्राध्यापकों के साथ ही विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *