भिलाई में खुला एडवांस्ड डायग्नोस्टिक लैब, रिपोर्ट के लिए नहीं करना होगा इंतजार
भिलाई। शहर के पहले एडवांस्ड डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन सोमवार को किया गया. रीजनल क्लिनिकल एंड इंफेक्शस डिजीज सेंटर के प्रारंभ होने के बाद अब कई तरह की एडवांस्ड लैब टेस्ट की सुविधा शहर में ही उपलब्ध हो जाएगी. सेंटर की डायरेक्टर डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव ने बताया कि अब तक सैम्पल रायपुर या अन्य महानगरों में भेजे जाते थे जहां से रिपोर्ट आने में वक्त लगता था. इससे जल्द से जल्द चिकित्सा शुरू करने में भी दिक्कतें आती थीं.
नंदिनी रोड में स्थापित रीजनल क्लिनिकल एंड इंफेक्शस डिजीज सेंटर का उद्घाटन चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट कोलकाता के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ शंकर सेनगुप्ता ने किया. इस अवसर पर विधायक देवेन्द यादव, सीएचएमओ डॉ जेपी मेश्राम सहित शहर के कई चिकित्सक मौजूद थे।
डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव ने बताया कि इस लैब में लोगों को रियायती दाम पर अच्छी जांच के लिए लैब की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे लोगों का समय भी बचेगा और रिपोर्ट के आधार पर इलाज भी जल्द शुरू किया जा सकेगा.
डॉ श्रुतिका ने बताया कि लैब के लिए एप्रॉन, आदि की व्यवस्था महिला स्वसहायता समूह से की जा रही है. महिलाएं अभी फिनाइल, सैनिटरी पैड आदि का निर्माण कर रही हैं. उन्हें प्रशिक्षित कर इनकी गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा ताकि इनका उपयोग हेल्थ सेक्टर में भी किया जा सके. इससे महिला सशक्तीकरण को गति मिलेगी।