SSMV hosts Marathi Literature talks online

शंकराचार्य महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत मराठी कथा वाचन

भिलाई। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत आज मराठी कथा वाचन का आयोजन ऑनलाइन किया गया. ईबीएसबी समूह द्वारा धोटे बंधु कॉलेज के साथ मराठी साहित्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका जयश्री वाकणकर, शिल्पा कुलकर्णी एवं उज्वला भोसले ने मराठी साहित्य से संबंधित कहानियों को हिन्दी में प्रस्तुत किया. साथ ही इस कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़े हुए सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और धोटे बंधु कॉलेज की सहायक अध्यापिका शुभांगी नरडे एवं स्नेहा ने भाग भागीदारी दी. इस कार्यक्रम में कुल 25 सहभागियों ने अपनी भागीदारी दी. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में समृद्धशाली मराठी साहित्य एवं संस्कृति, साहित्य हमें हमारे एम.ओ.यू. पार्टनर धोटे बंधु कॉलेज एवं मराठी भाषा-भाषी जनमानस से कहानियों के माध्यम से परिचय कराता है. इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा भी उपस्थित थी. उन्होंने कहा कि मराठी साहित्य एक विशाल सागर है जिसमें से हमें आज कहानियों के माध्यम से कुछ मोती चुनने को मिले जिनसे हमें अपने जीवन एवं समाज हेतु उपयोगी शिक्षा प्राप्त हुई.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वियका पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापिका शिक्षा विभाग ने किया. इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ राहुल मेने, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वियका श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापिका शिक्षा विभाग तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका रचना तिवारी एवं भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका हर्षा सिंह बैस उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *