Poster presentation on Mental Health Day at SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पोस्टर प्रतियोगिता

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला विभाग के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्तूबर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरे विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मानसिक विकारों से पीड़ित व्यक्तियों की अनुमानित संख्या 450 मिलियन है. भारत में लगभग 1.5 मिलियन व्यक्ति, जिसमें बच्चे, किशोर भी शामिल हैं.
इस अवसर पर अंतर विभागीय पेास्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसकी निर्णायक प्रीति श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष (गणित) तथा डाॅ नीरा पाण्डे विभागाध्यक्ष शिक्षा थी. इस प्रतियोगिता में लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें सराहनीय पोस्टर का चयन करके श्री शंकराचार्य मेंडिकल कालेज प्रतिस्पर्धा हेतु भेजा गया.
श्री शंकराचार्य मेडिकल काॅलेज में आयेाजित अंर्तमहाविद्यालयीन पोस्टर प्रतियोगिता में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के प्रथम स्थान-अभिषेक बी.ए. द्वितीय वर्ष को तथा द्वितीय स्थान- रक्षा बिशेन बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष को प्राप्त हुआ.
इस कार्यक्रम केे आयोजन में महाविद्यालय के डाॅ लक्ष्मी वर्मा, पूर्णिमा तिवारी एवं उज्जवला भोंसलें का प्रमुख योगदान रहा. सभी विजेताओं को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जे दुर्गा प्रसाद राव तथा उप प्राचार्य डाॅ अर्चना झा सहित सभी प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *