NSS & NCC cadets of VYT College Run for Freedom

साइंस कालेज के एनएसएस एवं एनसीसी ने फिट इंडिया फ्रीडम रन पर लगाई दौड़

दुर्ग. साइंस कॉलेज दुर्ग की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 दौड़ते हुए लोगों को फिट इंडिया फ्रीडम रन का संदेश दिया. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का संदेश लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें स्वस्थ रहने के संदेश के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने एनएसएस एवं एनसीसी टीम को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद 100 मीटर की मैराथन दौड़ लगाई गई. जिसमें बड़ी संख्या में एनएसएस एवं एनसीसी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के खेल मैदान में नारे तथा श्लोगन बोलते हुए स्वस्थ रहने संदेश दिया.
प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने पढ़ो और खेलो थीम पर बात रखते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए जीवन में पढ़ाई के साथ खेल एवं व्यायाम भी आवश्यक है .
कार्यक्रम में एनएसएस छात्र इकाई के प्रभारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे माह एनएसएस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. जिसमें गांव व शहरों में लोगों को एनएसएस स्वयं सेवक जागरूक करेंगे.
इस फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एल के भारती, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान, एनसीसी मेजर डॉ सपना शर्मा , एनसीसी अधिकारी प्रो प्रशांत दुबे उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया.
सभी एनएसएस स्वयं सेवकों के साथ डेनिल, प्रशांत, पारस, चैतन्य, अंकित, नंदलाल, प्रतिभा आंचल, सृष्टि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *