DSCET runner up in sector level Basketball

सेक्टर स्तरीय बास्केटबाल में उपविजेता बनी देवसंस्कृति कालेज की टीम

खपरी दुर्ग। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी की टीम ने सेक्टर स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में उपविजेताका खिताब अपने नाम किया. टीम की कप्तान पी.दिव्या, रूकसार अली, ज्योति प्रजापति, डी. अनुशा और हिमशिखा की इस उपलब्धि से महाविद्यालय गौरवान्वित हुई है. टीम ने यह उपलब्धि मैनेजर आफरीन के नेतृत्व में प्राप्त की है. टीम को महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *