Fresher Party organized in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नवान्गतुक विद्यार्थियों के लिये उमंग के साथ अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नये-नये परिधानों में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। पढ़ाई के तनाव से मुक्त, उन्मुक्त होकर अभिनंदन का आनंद लेते कनिष्ठ विद्यार्थियों के मन से संकोच एवं झिझक की भावना समाप्त हो गई।
स्वरुपानंद महाविद्यालय में रैंिगंग के नियमों का कढ़ाई से पालन किया जाता है व विद्यार्थियों की रैंिगंग नहीं लेने दी जाती पर नवान्गतुक विद्यार्थियों के मन में कहीं न कहीं रैंिगंग का भय रहता है जो उन्हें वरिष्ठ छात्रों के निकट नहीं आने देता, आयोजन ने उनकी समस्त आशंकाओं को निर्मूल साबित कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता, सामंजस्य एवं एक-दूसरे के प्रति सहयोग एवं सम्मान की भावना विकसित करना था जिससे कनिष्ठ विद्यार्थी अपने वनिष्ठ से पढ़ाई एवं अन्य मुद्दों से संबंधित सहयोग ले सके।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने अभिनंदन आयोजन के लिये सीनियर विद्यार्थियों की सराहना करते हुये कहा महाविद्यालय में बंधन नहीं होता पर अनुशासन अवश्य होता है। मुझे यह जानकर अच्छा लगा सीनियर छात्र अपने जुनियर छात्रों का अतिथि के समान स्वागत कर रहे हैं इससे जुनियर छात्रों के मन में सीनियर छात्रों के लिये सम्मान व आदर का भाव विकसित होगा।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा महाविद्यालय में रैगिंग मुक्त वातावरण है तथा वरिष्ठ छात्रों द्वारा अभिनंदन के आयोजन से कनिष्ठ छात्र-छात्रायें निर्भय होकर स्वस्थ वातावरण में अपना अध्ययन जारी रख सकते है तथा वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा समय-समय पर इन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाता है।
उपप्राचार्य डॉ. अज़रा हुसेन ने विद्यार्थियों के अनुशासन की सहराना की व कहा आज महाविद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सीनियर छात्रों ने अपना नाम, कक्षा व अभिरुचियों की जानकारी दी जिससे कनिष्ठ विद्यार्थियों की झिझक दूर हो उसके बाद कनिष्ठ छात्रों ने भी अपना परिचय दिया व महाविद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया महाविद्यालय में स्वस्थ वातारण बनाने में मदद करेंगे। इस अवसर पर सीनियरों द्वारा जूनियर्स के लिये अनेक मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया। फिर प्रारंभ हुआ बहुरंगी कार्यक्रम का दौर जिसमें विद्यार्थियों ने संगीत की विभिन्न विधाओं का संगम प्रस्तुत कर अपने कला का परिचय दिया।
जूनियर विद्यार्थियों ने रैंप वॉक कर विभिन्न मुद्राओं में आकर्षक भाव भंगिमाये प्रस्तुत की। एमएससी तृतीय सेमेस्टर शिवानी ने केसरिया तेरा ईश्क है प्रिया पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। बीए अंतिम वर्ष से अविराज मिश्रा और रुचि ने रास्ते में मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वहीं बात हो गई गा लोगों का मन मोह लिया। बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सिया ने केसरिया तेरा ईश्क प्रिया पर मनभावन एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं बीएससी अंतिम वर्ष से साक्षी एवं अलिशा साहू के द्वारा ‘हो शुभारंभ हो शुभारंभ मंगल बेला आयी’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते ही दर्शकदीर्द्या तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा व पीछे बैठे विद्यार्थियों के पैर थम न पाये। उन्होंने ताल से ताल मिलाते नृत्य करना प्रारंभ कर दिया। बीएससी से देवदत्त महानंद ने गीत सारी उम्र हम मर-मर के जी लिये गाना गा विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत की याद दिलाई तो भावेश साह ने शायरी प्रस्तुत करते ही विद्यार्थियों ने तालियॉं बजा उनका हौसला बढ़ाया। ‘कातिल है रुप तेरा कातिल है तेरी अदा’ गीत प्रस्तुत कर बीकॉम अंतिम वर्ष से वैदिक शुक्ला ने दर्शकों को ताली बजाने के लिये विवश कर दिया। जूनियर छात्रों ने ‘ओ हसीना छम्मक छल्लो’ गा लोगों को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया। लय-ताल व प्रभावी भाग भंगिनाओं के नृत्य-संगीत का दौर देर तक चलता रहा सभी विद्यार्थी कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आये। सीनियर व जूनियर का भेद समाप्त हो गया। अंत में डीजे बजते ही समस्त छात्र देर तक नृत्य करते रहे व कार्यक्रम का लुफ्त उठाते नजर आये। इस अवसर पर मिस एवं मिस्टर फ्रेशर भी दिया गया जो इस प्रकार है –
सभी संकायों में –
मिस मनमोहक – अनन्या ताम्रकार एवं मिस्टर रुपवान – नियाज खान
मिस ईव – अमनप्रीत कौर एवं मिस्टर ईव – करण जैन
बीकॉम – मिस फ्रेशर – आयुषी उमेष कुमार एवं मिस्टर फ्रेशर – दिपांषु सिंह
बीबीए – मिस फ्रेशर – नेंसी एवं मिस्टर फ्रेशर – प्रियांशु तिवारी
बीएससी – मिस फ्रेशर – रितिका एवं मिस्टर फ्रेशर – रिऋि राजपूत
बीसीए – मिस फ्रेशर – अनिश कुमार सिंह एवं मिस्टर फ्रेशर – स्नेहा गुहे
बीए – मिस फ्रेशर – प्रतीक्षा शुक्ला एवं मिस्टर फ्रेशर – रतन
मंच संचालन वैदिक शुक्ला, पूर्वी, डैजी की बीकॉम अंतिम वर्ष, आयुश बीबीए पंचम सेमेस्टर, साक्षी बीएसएसी अंतिम वर्ष ने किया व अपने सुंदर मंच-संचालन द्वारा विद्यार्थियों को बांधकर रखा। अभिनंद समारोह में महाविद्यालय के सभी संकायों के प्राध्यापक/प्राध्यापिकायें उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *