Cashless treatment for ESIC patients at Aarogyam

आरोग्यम में होगा ईएसआईसी मरीजों का कैशलेस इलाज

भिलाई। ईएसआईसी में पंजीकृत मरीजों का इलाज अब आरोग्यम सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भी हो सकेगा. मरीजों के लिये यह सुविधा कैशलेस होगी. छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी (ईएसआईसी) ने आरोग्यम हॉस्पिटल को सेकण्डरी ट्रीटमेंट के लिये अनुबंधित किया है. इस संबंध में ईएसआईसी ने प्रपत्र जारी कर दिया है. इसका लाभ बीमित हितग्राहियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस आधा पर प्राप्त होगा. उल्लेखनीय है कि आरोग्यम हॉस्पिटल किडनी एवं मूत्ररोग का एक सुपरस्पेशालिटी केन्द्र है जहां छत्तीसगढ़ के साथ ही पड़ोसी राज्यों के मरीज भी सेकण्डरी और टर्शरी केयर के लिए पहुंचते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *