ईएसआईसी मरीजों को हाइटेक में मिलेगी कैशलेस सुविधा
भिलाई। ईएसआईसी में पंजीकृत मरीजों का इलाज अब हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में भी सकेगा. मरीजों के लिये यह सुविधा कैशलेस होगी. छत्तीसगढ़ कर्मजारी राज्य बीमा सोसायटी (ईएसआईसी) ने हाईटेक हॉस्पिटल को सेकण्डरी ट्रीटमेंट के लिये अनुबंधित किया है. इससे संबंध में ईएसआईसी ने प्रपत्र जारी कर दिया है. इसका लाभ बीमित हितग्राहियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस आधा पर प्राप्त होगा. उल्लेखनीय है कि हाइटेक का एनएसपीसीएल, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, राइट्स (रेलवे), पावर ग्रिड कारपोरेशन, हिन्दुस्तान कॉपर लि., आईआईटी भिलाई, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लि. एवं उसकी आनुषांगिक इकाइयां तथा आयुष्मान के साथ भी कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अनुबंध है. इसके अलावा सभी प्रमुख टीपीए के साथ भी हाइटेक का अनुबंध है.












