Micro teaching in Commerce

गर्ल्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग में माइक्रो टीचिंग को अच्छा प्रतिसाद

दुर्ग. शासकीय डाॅ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा अध्यापन कौशल के अन्तर्गत एक ओर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं नवाचार के प्रयोग से अध्ययन, अध्यापन मेंउत्साहवर्धक परिणाम मिले हैं. इसी श्रृंखला में कंपनी अधिनियम, निगमित लेखांकन, सांख्यिकीय पर क्रमशः हर्षा शर्मा, रश्मि साहू ने अध्यापन कार्य किया. इसका उभय पक्षों को लाभ मिल रहा है.
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में माइक्रो टीचिंग योजना के अन्तर्गत स्नातकोत्तर की छात्राओं द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं में पाठ्यक्रम से संबंधित विषय-वस्तु की जानकारी दी जा रही है ताकि छात्राएं प्राध्यापकों से किसी बात को लेकर संकोच करती है या सवाल नहीं कर पाती हैं तो वे अपने सीनियर से अपनी जिज्ञासा का हल प्राप्त कर लें. इससे अध्यापन करने वाली छात्राओं को भी अनुभव का लाभ प्राप्त होता है.
माइक्रोटीचिंग के लिए वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया ताकि वे कक्षाओं में प्रभावी अध्यापन करा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *