CCM Medical College gets green flag

चंदूलाल में 150 सीट, मेडिकल में होगा कुल 1270 सीटों पर दाखिला

रायपुर. राज्य सरकार के अधिग्रहण के बाद भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में फिर से मेडिकल की क्लास शुरू होगी. 4 चाल बाद MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने यहां 150 MBBS सीटों की मान्यता दे दी है. इन सीटों में एडमिशन साल 2022-23 के सत्र के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत ही होंगे. इसके साथ ही राज्य में एमबीबीएस की अब कुल 1270 सीटें हो गई हैं. छात्र फिर से यहां अपनी काउंसलिंग करा पाएंगे.
MCI ने साल 2017 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद यहां एमबीबीएस की मान्यता समाप्त कर दी थी. इसके बाद यहां पढ़ रहे एमबीबीएस के 400 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव में लग गया था. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इसका अधिग्रहण करने का फैसला लिया था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद साल 2020 में इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया गया. एमसीआई की गाइडलाइन को पूरा करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई. इसे देखते हुए एमसीआई ने सत्र 2022-23 में ही 150 सीटों की मान्यता को बहाल कर दिया है.
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ली गई नीट की परीक्षा में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा. एडमिशन के बाद रेगुलर क्लास चलें इसके लिए शासन ने स्टॉफ की भी भर्ती की है. यहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए 80 जूनियर व सीनियर रेजिडेंट सहित असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर्स ने जॉइन कर लिया है.
चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. इतना ही नहीं यहां एमबीबीएस की सीटें 1120 से बढ़कर 1270 हो गई हैं. इसके अलावा राज्य में तीन निजी मेडिकल कॉलेज भी हैं. यहां 450 एमबीबीएस सीटों की मान्यता है. इस तरह अब छत्तीसगढ़ में हर साल 1720 स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *