Durg emerges champion in CG State School Games

छत्तीसगढ़ राज्य शालेय खेल प्रतियोगिता में दुर्ग बना चैम्पियन

धमधा. चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय धमधा में चल रही राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता गुरुवार को समाप्त हो गई. इस 22वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग जिला 15 पॉइंट के साथ चैंपियन रहा. वहीं 14 पॉइंट पाकर बिलासपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे. उन्होंने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने की ललक को प्रेरणा देता है. कैबिनेट मंत्री ने प्रतिभागियों से खेल भावना के सकरात्मक पहलुओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी.
खेल आयोजक ने बताया कि दुर्ग 15 पॉइंट के साथ प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन बना और 14 पॉइंट के साथ बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में कबड्डी में 14 वर्ष आयु वर्ग से बालक वर्ग में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय, बालिका वर्ग में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
खो-खो में बस्तर रहा प्रथम : इसी तरह खो-खो में 14 वर्ष आयु वर्ग से बालक वर्ग में बस्तर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व बिलासपुर तृतीय, बालिका वर्ग में दुर्ग प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, बस्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार टेनिस बॉल क्रिकेट में 19 वर्ष आयु वर्ग से बालक वर्ग में सरगुजा प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय, बालिका वर्ग में सरगुजा प्रथम, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *