Students of Kopalvani Visit Girls College

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में ‘कोपलवाणी’ के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक आदान-प्रदान योजना के अंतर्गत ‘कोपलवाणी’ महाविद्यालय, रायपुर के विद्यार्थी यहां आकर गतिविधियों से रूबरू हुए. कोपलवाणी मूकबधिर विद्यार्थियों की संस्था है. विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के नृत्य एवं चित्रकला विभाग में जाकर वहाँ पर विद्यार्थियों से मुलाकात की और अकादमिक गतिविधियाँ देखी.

नृत्य विभाग की छात्राओं ने भारतनाट्यम के अडवू और पुष्पांजली का प्रदर्शन किया जिससे बच्चे काफी प्रभावित हुए. विद्यार्थी मूर्तिकला-चित्रकला विभाग भी गए और वहाँ पेंटिग तथा मूर्ति कला पर जानकारी प्राप्त की. कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. ऋचा ठाकुर एवं डाॅ. तृप्ति खरे ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *