Bharti University Gold Medal

भारती कृषि आभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक

दुर्ग. दुर्ग जिले में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए भारती काॅलेज की पहचान अग्रणी संस्थानों मंे है. भारती काॅलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न पदकों हेतू योग्य पाए गए विद्यार्थियों की सूची जारी की है. सूची में भारती काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के एक विद्यार्थी को स्वर्ण पदक और एक को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा. भारती काॅलेज आॅफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में संचालित बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) पाठ्यक्रम में सत्र 2020-21 में छात्रा आरूषि चन्द्राकर को बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) प्रथम वर्ष में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा जबकि सत्र 2019-20 में स्वाती चंद्रा, को विश्वविद्यालय कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर भारती काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील चन्द्राकर, उपाध्यक्ष प्रभजोत सिंह एवं प्राचार्य प्रो. ए.के. दुबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *