NCC Day at SSMV Bhilai

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 74वां एनसीसी दिवस मनाया गया

भिलाई. 74वें एनसीसी दिवस के अवसर पर 27 नवम्बर को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के कैडेटों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि ऐसी सामाजिक गतिविधियों में युवा पीढ़ी को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य उनमें जिम्मेदार और आदर्श बनने की भावना पैदा करना है. महाविद्यालय के डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान, एनसीसी कैडेट हमेशा विभिन्न गतिविधियों जैसे सार्वजनिक पार्कों की सफाई और रक्तदान शिविर आदि में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं.

स्वच्छता अभियान रैली को प्राचार्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया. गोदग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया. चिखली में एनसीसी कैडेट्स द्वारा रमशिला की कुटिया वृद्धाश्रम में कंबल वितरण किया गया. साथ ही नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया तथा गीत गाए गए. जलपान भी कराया गया.
इस आयोजन में 52 एसडी कैडेटऔर 43 एसडब्ल्यू कैडेट और एएनओ ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *