Constitution Day observed in JGSCE

संविधान दिवस पर पोस्टर बनाओ स्पर्धा, 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई में संविधान दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बी.एड. एवं डी.एल.एड के प्रशिक्षुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया. प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा की आप सभी भावी शिक्षक है तो सभी की जिम्मेदारी है हमारे देश के संविधान में लिखित समस्त अध्यायों, नियमों, अधिकारों, कर्तव्यों से अपने शिक्षार्थियों को अवगत कराएं.
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता की प्रभारी सहायक प्राध्यापक राधा देवी मिश्रा, निर्णायक सहायक प्राध्यापक संतोषी चक्रवर्ती एवं सहायक प्राध्यापक अमिता जैन रही. पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड. तृतीय सेमेस्टर से रोशनी, द्वितीय स्थान पर बी.एड.तृतीय सेमेस्टर से जितेश्वरी एवं तृतीय स्थान पर बी.एड.प्रथम सेमेस्टर से पूजा सरकार और साथ ही बी.एड.तृतीय सेमेस्टर से राकेश ने सांत्वना एवं बी.एड.प्रथम सेमेस्टर से प्रीति देवांगन ने सांत्वना पुरस्कार क्रमश: प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंत में 26/11/2008 मुंबई आतंकी हमले में शहीद सैनिकों एवं मृत लोगों को दो मिनट मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सम्पूर्ण कार्यक्रम में समस्त स्टाफ की उपस्थिति सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *