सेमेस्टर के 2000 विद्यार्थियों ने अब तक नहीं कराया नामांकन, 14 तक बढ़ी तिथि
दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में सेमेस्टर कक्षाओं के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने आज विश्वविद्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि तक नामांकन नहीं कराया है. यह अध्ययन के प्रति विद्यार्थियों की लापरवाही को दर्शाता है. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तथा ये विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं से वंचित न हो जाये इसलिए विश्वविद्यालय ने आॅनलाईन फार्म भरने की तिथि 14 नवंबर 2022 तक बढ़ा दी है.
इसके पश्चात् किसी भी परिस्थिति में इसके पश्चात् नामांकन तिथि में वृद्धि नहीं की जायेगी और वे विद्यार्थी परीक्षा में बैठने हेतु अपात्र घोषित किये जायेंगे. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि पूर्व निर्धारित नामांकन आवेदन की तिथि 06 अक्टूबर तक थीं. कुलसचिव ने बताया कि समस्त विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाईन नामांकन आवश्यक रूप से करा लें. विद्यार्थियों को अपने आॅनलाईन नामांकन की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई हैं जबकि महाविद्यालय समस्त विद्यार्थियों के नामांकन एकसाथ एकत्रित कर विष्वविद्यालय में 17 नवंबर 2022 तक जमा करना अनिवार्य है.