AIDS Day by MJ College of Nursing

एमजे कालेज की नर्सिंग छात्राओं ने जिला अस्पताल में खेला एड्स पर नाटक

दुर्ग. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने जिला सदर अस्पताल में एड्स के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए एक नाटक की प्रस्तुति दी. नाटक के द्वारा लोगों के एड्स संक्रमण के कारणों तथा उनसे बचाव के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें एड्स के लक्षणों की जानकारी देते हुए तत्काल चिकित्सकीय मदद लेने की भी अपील की.
कॉलेज के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन के निर्देश पर कार्यक्रम समन्वयक प्रीति अनन्त के दिशा निर्देशन में इस नाटक को तैयार किया गया था जिसमें द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सहायक प्राध्यापक ममता सिन्हा ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *