MJ College recieves Global Award at IIT Delhi

एमजे कालेज को आईआईटी दिल्ली में मिला ग्लोबल अवार्ड

भिलाई। एमजे कालेज भिलाई को आईआईटी दिल्ली में संपन्न अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में “ग्लोबल अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. एशियाई देशों में नवाचार और सतत् विकास” के भविष्य पर 11 दिसम्बर को आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन श्री अरोबिन्दो योगा एंड नॉलेज फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया था. इस कांफ्रेंस में एमजे कालेज की तरफ से निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने इस कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया था. अरोबिन्दो सोसायटी की इंद्राणी घोष द्वारा यह सम्मान डॉ श्रीलेखा विरुलकर को सौंपा गया. महाविद्यालय को यह सम्मान मिलने पर एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज (फार्मेसी) के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी एवं एमजे कालेज के प्राचार्य डैनियल तमिलसेलवन ने हर्ष व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *