एमजे कालेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ोत्सव का आगाज़
भिलाई। एमजे कालेज में आज दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आगाज़ हो गया. अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच तथा जूही बैडमिन्टन अकादमी के संचालक जयंत देवांगन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. विद्यार्थी जीवन में खेलकूद से व्यक्ति जीवन उपयोगी और भी बहुत सारी बातें सीखता है जो उसके व्यक्तित्व को निखारते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सीख दी.
सबसे पहले खो-खो का आयोजन किया गया. अतिथियों ने खेल मैदान में उतरकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. सिक्का उछालकर टॉस किया गया. एमजे समूह के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने इसमें अपनी भागीदारी दी. सभी प्रतिभागी टीमों को परास्त करते हुए एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की टीम ने विजेता होने का खिताब अपने नाम कर लिया.
क्रीड़ोत्सव के दूसरे दिन की प्रतियोगिताएं कल एमजे स्कूल के क्रीड़ांगन में आयोजित होंगी. यहां ट्रैक एंड फील्ड गेम्स के साथ ही बैडमिन्टन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.