7 from Girls college to represent HYU in All India Games

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में खेलेंगी गर्ल्स कालेज की 7 खिलाड़ी

दुर्ग. शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय की सात खिलाड़ियों का चयन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में हुआ है. उक्त सातों खिलाड़ी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय टीम की तरफ से अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय, रीवा में चल रही ईस्ट जोन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हिस्सा थीं. हेमचंद यादव की टीम ने अंतिम चार में पहुँचकर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान बनाया. इस टीम में महाविद्यालय की सात खिलाड़ी है जो शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं.
महाविद्यालय के इन खिलाड़ियों में जागेश्वरी पटेल ओपनर बैट्समैन, निधी सूर्यवंशी ओपनर बैट्समैन, दीप्ति स्पीनर, प्रिया साव विकेट कीपर, मनस्वी स्पीनर, मोनिका विकेट कीपर तथा ईशा त्रिपाठी बाॅलर शामिल हैं.
इसमें से जागेश्वरी, दीप्ति, मोनिका, प्रिया, मनस्वी, निधी सभी छत्तीसगढ़ क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड से भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. महाविद्यालय पिछले 7-8 सालों से अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता जीत रहा है. उपरोक्त जानकारी डाॅ. ऋतु दुबे क्रीड़ाधिकारी ने दी.
खिलाड़ियों की इसउपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी क्रीडा समिति की डाॅ सुचित्रा खोब्रागड़े, जागृत ठाकुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *