Personality development programme in Confluence College

कॉनफ्लूएंस कॉलेज में कैरियर गाइडेंस व्याख्यान का आयोजन

राजनांदगांव. कॉनफ्लूएंस कॉलेज में करियर गाइडेंस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. जेएलएम गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य वत्सला अय्यर अतिथि के रूप में विद्यमान थीं. उन्होंने अपने व्याख्यान में व्यक्तित्व विकास और प्रबंधन क्षमता के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसके द्वारा कैरियर को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है और उद्यमिता की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति बनने का गुरु मंत्र भी दिया.
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने व्यक्तित्व विकास पर बल दिया एवं प्रबंधन के क्षेत्र में ज्ञानवर्धक बातें साझा की.
महाविद्यालय के संचालक आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन ने विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व विकास हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. महाविद्यालय की छात्रा पूर्वी और विज्मा ने मंच संचालन किया.
धन्यवाद ज्ञापन सहायक अध्यापक सुधीर मिश्रा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *