कॉन्फ्लूएंस कालेज की रासेयो इकाई ने चलाया ट्रैफिक सुदृढ़ता अभियान
राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कालेज ऑफ हायर एजुकेशन की एनएसएस इकाई एवं आइक्यूएसी ने एक्सटेंशन गतिविधि के तहत शास. स्कूल सुंदरा के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा यानी जीवन की रक्षा थीम लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. भारत एक ऐसा देश है जहां रक्षा व सुरक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता महसूस होती है, इसलिए सुंदरा हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नुक्कड़ नाटक करके यातायात के नियमों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया गया.
कार्यक्रम अधिकारी (एन.एस.एस) प्रो.विजय मानिकपुरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा मात्र एक वैचारिक संकल्प ही नहीं बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का एक महाअभियान है. सड़क हादसों को कम करने और राहगीरों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. इसमें हेलमेट लगाना,शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, तीन सवारी गाड़ी नहीं चलाना जैसे मूल उद्देश्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किया गया. नुक्कड़ नाटक द्वारा जन-जन तक सड़क सुरक्षा जागरूकता पहुंचाना एक लक्ष्य है,सड़क दुर्घटना कोई प्राकृतिक घटनाएं नहीं है जो उन्हें रोका नहीं जा सकता सर्तकता,सावधानी एवं सुरक्षा उपायों से रोक सकते हैं इसीलिए यह नुक्कड़ नाटक द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने कहा कि देश में 40% मौतें सड़क हादसों के कारण होती है जो दुनिया के विकसित देशों की तुलना में सड़क दुर्घटना के मामले तीन गुना अधिक है और वर्तमान में सड़क दुर्घटना अत्यधिक बढ़ गई है जिससे बचने एवं कम करने के उद्देश्य से ही यह जन जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है .
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि एक शोध के अनुसार स्वतंत्रता के बाद से अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं इसके बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता है आज के समय में सड़क दुर्घटना आम बात है इसीलिए ऐसा पहल करना सराहनीय पहल है. नुक्कड़ के माध्यम से यह जन जागरण लोगों में निश्चित ही जागरूकता लाएगा जन जगरूकता अभियांन में मुख्य रुप से श्रीमति प्रीती इंदौरकार (विभागध्यछ शिछा), मंजुलता साहू (आई.क्यु.ए.सी प्रभारि)स्कूल् टीचर दिनेश साहु,किशन लहोरिया, हेमलता शर्मा,प्रेमलता सिंह,आश्वनी झाड़े, अमित शर्मा नंदलाल, मुकेश माहेश्वरी , सहित प्रध्यपक् टीचर ऍव् एनएसएस स्वयं सेवक जिसमें नुक्कड़ हेतु गामिनी,हिलेश्वरी,ढाकेश्वरी, अनामिका,हनी,मोनिका, भारती,कीर्ति,ओमभारती, चंद्रप्रभा,तामेश्वरी,हिना,सूरज हेमचंद,योगिता,प्रतिभा, नीलम, जितेंद्र,ऐश्वर्या,विनोद शाहरुख,तोमन,जितेंद्र, रूपाली,रूपोतीन,मनीषा, खुशबूू,वर्षा एवं अन्य विद्यार्थी द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.