Bride dances as groom does handstand

दूल्हे का शीर्षासन देख दुल्हन करने लगी भरतनाट्यम

किसी प्राचीन मंदिर के प्रांगण में कोई व्यक्ति दूल्हे के वेष में शीर्षासन कर रहा हो और दुल्हन भरतनाट्यम कर रही हो तो लोगों का चौंकना स्वाभाविक है. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो देखते ही देखते वायरल हो गया. @hasnaZarooriHai से शेयर किये गये इस क्लिप में दूल्हा शीर्षासन की मुद्रा में बना हुआ है जबकि दुल्हन भरतनाट्यम की अलग अलग मुद्राएं बनाती दिखाई दे रही है. इसे प्री वेडिंग शूट बताया जा रहा है.
नृत्यशैली और पृष्ठभूमि देखकर लोगों का अंदाजा है कि इसे दक्षिण भारत के किसी स्थान पर शूट किया गया है. पर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि दुल्हन का डांस देखकर दूल्हा शीर्षासन करने लगा है या दूल्हे का शीर्षासन देखकर दुल्हन नाचने लगी है. सच्चा चाहे जो भी हो, पर यह क्लिप लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. पुराने ख्यालातों के लोग इसका बुरा भी मान रहे हैं. उनका कहना है कि इससे विवाह जैसी पवित्र संस्था का अवमूल्यन हो रहा है. लोगों ने वैवाहिक संस्कारों का तमाशा बना रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *