MJ College NSS students clean pond on Pollution Control Day

प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर एमजे कालेज ने की तालाब की सफाई

भिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर शिवाजी नगर के दाऊबाड़ा तालाब की सफाई की. इस तालाब का उपयोग आसपास की एक बड़ी आबादी निस्तारी के लिए करती है. तालाब से विद्यार्थियों ने साड़ी, ब्लाउज सहित प्लास्टिक और कपड़े से बनी थैलियां निकालीं. साथ ही लोगों को जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया.
विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम तालाब का जायजा लिया. यहां दो घाटों पर महिलाएं स्नान करने के अलावा कपड़े भी धो रही थीं. घाट की सीढ़ियों के आसपास भी प्लास्टिक की झिल्ली और कैरीबैगों का अम्बार लगा था. तालाब में जलीय पौधों की संख्या में भी भारी इजाफा हो गया है जिससे पानी काला है. स्वयं सेवकों ने इसके बाद परिसर में फैली थैलियों, पन्नियों और वस्त्रादि को डस्टबिन के पास एकत्र किया. तालाब के उत्तरी और पूर्वी छोर पर पन्नी, कैरीबैग, कपड़े की थैलियां तथा फटे पुराने कपड़े तालाब में तैरते दिखे. डंडी की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया.


विद्यार्थियों का नेतृत्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पंकज साहू एवं सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *