Guest lecture in SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में डिजिटल साक्षरता पर अतिथि व्याख्यान

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा डिजिटल साक्षरता के लाभ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया मुख्य वक्ता श्री सुशील कुमार दुबे, सहायक प्राध्यापक साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई (एमओयू पार्टनर) रहे. आपने बताया कि आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रगति ने हमें मोबाइल और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक संसाधन बनाने में सक्षम बनाया है. उन्हीं संसाधनों का पूरी तरह से उपयोग करने की क्षमता डिजिटल साक्षरता है. आपने डिजीटल साक्षरता के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. आपने पीएमजी दिशा योजना पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास करें जो भी आपने सीखा है उसे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि वर्तमान समय में सभी चीजें डिजिटल तरीके से हो रही है इसलिए भविष्य में सभी को डिजिटल रूप से साक्षर होने की जरूरत है. महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने इस विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक इंटरनेट की दुनिया से जुड़ रहा है, वर्तमान और भविष्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिंदगी में डिजिटल साक्षरता बहुत बड़ी भूमिका निभा रही हैं विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक गण पूनम यादव, कविता कुशवाहा, माधुरी वर्मा, मीना साहू व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *