शंकराचार्य महाविद्यालय ने प्रायमरी स्कूल में मनाया मानवाधिकार दिवस
भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला संकाय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुनवानी के संयुक्त तत्वाधान में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा की स्मृति में हर साल 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. इस घोषणा को 1948 में 10 दिसंबर के दिन ही संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के महत्व को समझने के लिए सार्वभौमिक रूप से अनुमोदित किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि मानव अधिकार अपरिहार्य अधिकार हैं जिनका प्रत्येक मनुष्य जन्म से नस्ल, जाति, पंथ, लिंग, भाषा, राजनीतिक या अन्य विश्वास या किसी अन्य स्थिति के बावजूद हकदार है. प्राचार्य महोदय ने विधार्थियों को अपने मानव अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं दूसरों के अधिकारों का सम्मान करने की शपथ दिलाई.
उक्त कार्यक्रम में करीब 196 विधार्थी उपस्थित रहे, साथ ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुनवानी की प्राचार्य रजनी शर्मा, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. वी. के. सिंह, आई.क्यू.ए.सी. के समन्वयक डॉ. राहुल मेने, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा पांडे, कला संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री वाकणकर, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र शर्मा अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यालय, शिक्षा विभाग व कला संकाय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे.