Soil Day observed at Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में विश्व मृदा दिवस पर बनाए पोस्टर

भिलाई. शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग में 5 दिसंबर 2022 को विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के नैक समन्वयक डॉ. के. एन. मिश्रा, अमित कुमार शर्मा (सहायक प्राध्यापक रसायन), थानेश्वर टंडन (सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान), गीता साहू (सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान) उपस्थित थी. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रथम स्थान पर उमेश्वरी निशा (बी. एससी. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर अर्पिता (बी. एससी. प्रथम वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर ईशा ठाकुर (बी. एससी. बी. एड. तृतीय वर्ष) रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के नेक समन्वयक डॉ. मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी ऐसे ही पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *