Computer Literacy Day at SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में विश्व कंप्यूटर लिटरेसी डे का आयोजन

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विश्व कंप्यूटर लिटरेसी डे का आयोजन किया गया. जिसमें बीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. विद्यार्थियों ने वीडियो व प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताए कि कंप्यूटर तकनीकी कौशल व डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देता है साथ ही हमारे जीवन को सरल बनाने में सहायक है.

कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह ने कंप्यूटर शिक्षा का प्रसार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कंप्यूटर लिटरेसी डे की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना आवश्यक है और इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए.
इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक गण पूनम यादव, कविता कुशवाहा, माधुरी वर्मा, जसलीन कौर, मीना साहू व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *