श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ‘आनंद मेला’ का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के बी.एड. प्रथम वर्ष की समूह कार्यक्रम के अंतर्गत हसदेव समूह, आगाज द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जुनवानी में ‘आनंद मेला’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बी.एड. प्रथम वर्ष के विभिन्न समूह इंद्रावती, शिवनाथ, अरपा, हसदेव और महानदी समूह ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनी शर्मा, प्रधानाचार्य, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विशिष्ठ अतिथि वर्षा ठाकुर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. अर्चना झा, प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्र्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदन के साथ किया गया. तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत नारियल व मौली धागा से बने गणेश भेंटकर किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्कूल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों, समस्त शिक्षक एवं प्राध्यापकों को मानवाधिकार दिवस पर शपथ दिलाया और कहा कि हर नागरिक को अपने देश के प्रति कर्तव्य और निष्ठा का पालन करना चाहिए.
आनंद मेला में विभिन्न समूहों द्वारा मीठा एवं नमकीन के थीम पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया. बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी स्टालों में भीड़ भी नजर आ रही थी. सभी विद्यार्थियों ने आनंद मेला का पूरा लुत्थ उठाया. महाविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी एवं स्कूल के शिक्षकगण भी आनंद मेला में आनंद उठाने में पीछे नहीं रहे. कार्यक्रम में व्यंजनों को खरीदने का प्रावधान रखा गया था. इस आधार पर प्रथम स्थान पर हसदेव समूह, द्वितीय स्थान पर इंद्रावती समूह, तृतीय स्थान पर शिवनाथ समूह तथा महानदी एवं अरपा समूह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त अनुशासन एवं स्वच्छता के लिए महानदी समूह हो पुरस्कृत किया गया. आनंद मेला से प्राप्त लाभ की राषि को समाजिक कार्य के लिए हसदेव समूह ने दान किया.
कार्यक्रम का संचालन बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र सूरज पाण्डेय एवं विद्या गुप्ता ने किया.