NCC Day at SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में मनाया गया एनसीसी का 74वां स्थापना दिवस

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर देशभक्ति, गीत, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कारगील युद्ध में शहीद विक्रम बत्रा को याद किया गया. मुख्य अतिथि हिमांशु मंडावी उपकुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय उपस्थित हुए. विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. अज़रा हुसेन उपप्राचार्य व विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग उपस्थित हुई.
श्री मंडावी ने बताया कि एनसीसी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन की भावना, मिल जुलकर कार्य करना, आदेशों को मानने की आदत डालना व आत्मबल का विकास करना है. इससे संगठित, प्रशिक्षित युवकों की एक टीम तैयार होती है जो देश सेवा के लिये तत्पर होती है.
एनसीसी केयर टेकर स.प्रा. अमित कुमार साहू ने देश पर अपने प्राणेत्सर्ग करने वाले शहीद विक्रम बत्रा का पुण्य स्मरण किया.
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा व प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने एनसीसी स्थापना दिवस की बधाई दी एवं कैडेट द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की.
उपप्राचार्य डॉ.अजरा हुसेन ने कैडेटों के अनुशासन व सेवा भावना की प्रशंसा करते हुये कहा आज के कैडेट कल सेना के अनुशासित सैनिक बनकर देश की सेवा करेंगे व देश की समस्याओं का समाधान के लिये तत्पर होंगे.
एनसीसी दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. देवदत्त बीकॉम अंतिम वर्ष ने प्रेरणास्पद गीत प्रस्तुत किया. लोकेश साहू बीएससी अंतिम वर्ष ने कारगील युद्ध पर स्वरचित कविता का पाठ किया. ऋषि राजपूत बीएससी प्रथम वर्ष ने विक्रम बत्रा की कुर्बानियों को याद करते हुये उनके जीवन के बारे में बताया.
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रय में ग्रुप सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें हिमांशु साहू बीएससी अंतिम वर्ष आकाश, गौरव, त्रिलोक देशमुख विद्यार्थी शामिल थे.
मंच संचालन साहिल पाहुजा व समर्थ देशमुख बीकॉम अंतिम वर्ष ने किया व धन्यवाद स.प्रा. अमित कुमार साहू एनसीसी प्रभारी ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट उपस्थित हुए.ट उपस्थित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *