Geeta Jayanti Observed in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में गीता जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई

भिलाई. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गीता जयंती के अवसर पर अंतर विभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा ने बताया कि विश्व में गीता जयंती मनाने की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है, क्योंकि अन्य ग्रंथ किसी व्यक्ति द्वारा लिखित या संकलित किए गए हैं, जबकि गीता का जन्म स्वयं भगवान के श्रीमुख से हुआ है.
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ दीपक शर्मा ने गीता जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता सदियों से मानवता का मार्गदर्शन करते आई है. कर्म की अवधारणा को अभिव्यक्त करती गीता चिरकाल से आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी उस काल में थी.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि गीता के उपदेश में समस्त जीवन का सार छुपा हुआ है. श्री कृष्ण ने अर्जुन के मन में महाभारत युद्ध के दौरान पैदा होने वाले भ्रम को दूर करते हुए जीवन को सफल बनाने के उपदेश दिए थे. गीता ज्ञान का अद्भुत भंडार है, इसका जन्म श्री कृष्ण के मुख से कुरुक्षेत्र के मैदान में हुआ था. यह मंगलमय जीवन का ग्रंथ है.
अतिथि वक्ता के रूप में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शमा बेग ने कर्म योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को ज्ञान और कर्म को एक समान रखना चाहिए और फल की चिंता नहीं करना चाहिए. गीता व्यक्ति को जीवन की वास्तविकता से परिचित कराती है, अच्छे बुरे का अंतर समझा कर जीवन की समस्याओं से लड़ने की प्रेरणा प्रदान करती है. विद्यार्थियों को गीता के उपदेशों को आत्मसात करते हुए सामाजिक योगदान करना चाहिए.
इस अवसर पर अंतर विभागीय वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सेजल चंद्राकर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर ईशा गुप्ता एवं अलीशा रही. तृतीय स्थान शीतल कौर ने प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *