Fresher Party in MJ College

हर्षा, श्रुति, सूफिया, तमन्ना, काजल बनी एमजे मिस फ्रेशर

भिलाई। एमजे कालेज में नवप्रवेशितों की फ्रेशर पार्टी विगत दिवस संपन्न हुई. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जमकर धमाल मचाया. गीत संगीत से भरपूर इस कार्यक्रम में विभागवार मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का भी चयन किया गया. इन सभी को सैश एवं क्राउन पहनाकर इनका स्वागत किया गया. पांच घंटे से भी ज्यादा देर तक चली इस पार्टी में सीनियर्स और जूनियर्स को आपस में घुलने मिलने का मौका मिला. महाविद्यालय की भूमिका इसमें फैलिसिलटेटर की रही. महाविद्यालय की कला एवं सांस्कृतिक टीम ने सीनियर्स का मार्गदर्शन किया.
शिक्षा संकाय से हर्षा शुक्ला एवं दीपेश जोशी को मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुना गया. इसी प्रकार कम्प्यूटर साइंस विभाग से श्रुति टिक्का एवं जुनैद अहमद, वाणिज्य एवं प्रबंधन से सूफिया अंजुम एवं आयुष सिंह, बायोटेक से तमन्ना यादव एवं गुलशन वर्मा तथा एमएससी भौतिकी से काजल एवं हर्ष को क्रमशः मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुना गया.
महाविद्यालय की आईक्यूएसी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन सीनियर्स ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *