RPL day and night cricket from 11th

इंटर स्कूल रूंगटा प्रीमियर लीग का आगाज कल से

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, भिलाई द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए जिला स्तरीय इंटर स्कूल डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट “रुंगटा प्रीमियर लीग” -RPL का आयोजन दिनांक 11 से 15 जनवरी को किया जाएगा. इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं ट्राफी का अनावरण चेयरमैन श्री संजय रुंगटा जी द्वारा दिनांक 11 जनवरी को अपराहन 12 बजे किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें हिस्सा लेगीं जिसमें अंचल के सभी प्रमुख विद्यालयों की टीमें शामिल होंगी. शामिल होने वाली टीमों में केपीएस नेहरु नगर, डीपीएस दुर्ग, डीपीएस भिलाई, ज्योति विद्यालय चरोदा, शकुंतला विद्यालय रामनगर, महात्मा गाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, दीपशिखा हायर सेकेंडरी स्कूल उतई, नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल , शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धौर, इंदु IT स्कूल भिलाई, महारानी हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर भिलाई, आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल छावनी, नागसेन हायर सेकेंडरी स्कूल , खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, महाशिव विद्या मंदिर स्मृति नगर, मार – बेस्सिलिऔस भिलाई, श्रधा सुमन हायर सेकेंडरी स्कूल कोहका, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कैंप-02, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खमरिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमधा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जुनवानी एवं अन्य शामिल है.
चेयरमैन श्री संजय रुंगटा जी ने “रुंगटा प्रीमियर लीग” की घोषणा करते हुए बताया कि विजेता टीम को रु. 11000 एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 5100 की छात्रवृति और उपविजेता टीम को रु. 5100 एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 3100 की छात्रवृति और मैन ऑफ दी सीरीज को रु. 2100 से सम्मानित किया जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. हरीश शर्मा, मोबाइल न. 09691336735 के नेतृत्व में किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *