Annual Day at Girls College Durg

गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

दुर्ग. शासकीय डाॅ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक प्रतियोगिताओं का दो दिवसीय आयोजन किया गया. कोविंड-19 के कारण इस तरह की प्रतियोगितायें बहुत अंतराल के बाद रखी गई, जिससे छात्राओं में बेहद उत्साह दिखाई दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिता रखने से छात्राओं के व्यक्तित्व एवं कौशल का उन्नयन होता है.
संयोजक डॉ. ऋचा ठाकुर ने बताया कि तात्कालिक भाषण के अतिरिक्त पूजा थाली सज्जा, मेंहदी, बेस्ट ऑफ वेस्ट, केश सज्जा, दुल्हन सज्जा स्पर्धायें रखी गई. इन सभी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी दर्ज हुई.
भाषण प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम-प्रेरणा शर्मा, द्वितीय-काव्य शिखा, तृतीय-नीतू कुमारी रहीं. पूजा थाली सज्जा में 40 छात्राओं ने भागीदारी दिखाई. प्रथम-प्रज्ञा कौशिक, द्वितीय –उमा साहू एवं तीसरे स्थान पर अंजली सिंह रहीं.
मेहंदी प्रतियोगिता में 63 छात्राओं में से प्रथम लीना देवांगन, द्वितीय अलीशा तथा तृतीय स्थान सुचिता बारसागडे़ ने पाया. बेस्ट ऑफ वेस्ट में 34 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें- प्रथम स्थान पर दो छात्रायें- किरण वर्मा एवं किरण सोनबेर, द्वितीय-ऊषा एवं तृतीय स्थान प्रगति निषाद और सांत्वना महक परवीन ने प्राप्त किया.
दुल्हन सज्जा में इस बार 39 छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुये मंतशा ने स्पर्धा में बाजी जीती वहीं द्वितीय स्थान पर श्रुति जैन एवं तृतीय ईषिका विश्वास रहीं.
इन प्रतियोगिताओं का संचालन डाॅ. रेशमा लाकेश, डॉं. यशेश्वरी ध्रुव, डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े, ज्योति भरणे, डाॅ. यास्मीन फातिमा परवेज, डाॅ. मंजूलता साव ने किया. अतिथि एवं जनभागदारी प्राध्यापकों का भरपूर योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *