पाटणकर कन्या महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग. शासकीय डाॅ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हीं खेलों को खेल उत्सव में रखा गया है, जिसमें सभी छात्राएं अधिक से अधिक भाग ले सकें. वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी.अग्रवाल ने कहा की शालेय और महाविद्यालय खेलों में भाग लेना ही बड़ी प्रतियोगिता की प्रारंभिक तैयारी जैसा है.
इस अवसर पर सबसे पहले मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे एक सौ पन्द्रह छात्राओं ने हिस्सा लिया प्रथम स्थान- लक्ष्मी साहू, द्वितीय-सबीना, एवं तृतीय स्थान परमेश्वरी ने प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में दो सौ पांच छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम-हर्षिता नायक, द्वितीय-ओमनी साहू, तृतीय स्थान पर वर्षा देवांगन रही. एकल कैरम स्पर्धा में पचास छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान- नीतू कश्यप, द्वितीय- शारदा राजपूत, तृतीय स्थान पर सरस्वती गेण्ड्रे रहीं. डॉज बॉल प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान पर – बाहुबली, द्वितीय- मणीकर्णिका एवं तृतीय स्थान पर फाइटर की टीम रहीं.
स्लो-सायकल में बयालीस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम- घनश्यामलाल साहू, द्वितीय- जामिनी साहू एवं तृतीय स्थान पर रिया बारले रहीं. रस्सा खींच प्रतियागिता में प्रथम स्थान पर- लक्ष्य ग्रुप, द्वितीय- विवेकानंद एवं तृतीय स्थान पर चाँदनी ग्रुप रही. इस प्रतियोगिता में पैंतीस टीमों ने हिस्सा लिया.
छत्तीसगढ़ के परम्परिक खेलफुगड़ी में छब्बीस छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रथम स्थान पर उर्मिला, द्वितीय- वर्षा साहू एवं तृतीय स्थान पर अंजु आलेन्द्र रहीं. कैरम युगल प्रतियोगिता में कुल तेइस टीमों ने हिस्सा लिया- प्रथम काजल मंडावी एवं प्रियंका, द्वितीय स्थान पर सरस्वती गेण्ड्रे एवं ममता तथा तृतीय स्थान पर गीतांजली एवं वर्षा ठाकरे रहीं।
प्रतियोगिता का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे, क्रीड़ाधिकारी एवंआभार प्रदर्शन डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े ने किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में डाॅ. मोनिया राकेश, श्रीमती ज्योति भरणे, डाॅ. अल्का दुग्गल, डाॅ. मिलिन्द अमृतफले, डाॅ. व्ही.के. वासनिक, डाॅ. एम.एल. प्रसुन्ना, डाॅ. मुक्ता बांखला, जागृत ठाकुर, डाॅ. अनुजा चौहान, डाॅ. मंजूलता साव, मधु पाण्डेय, नूतन देशमुख, नीकू साहू, मीनाक्षी सिंह, वर्षा त्रिपाठी, पूजा यादव, डाॅ. तोशिना तेलंग, संगीता माया, तृप्ति खरे, विजय चन्द्राकर, विमल यादव, दीपक कश्यप, रूपेश साहू, मनकेश्वर पंडित, पूजा यादव, शंकर वैद्य ने अमूल्य सहयोग दिया. छात्राओं ने सभी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये.