Hitek empanelled with Coal India

हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल को मिली NABH मान्यता

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल को अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) की मान्यता प्राप्त हो गई है. अस्पताल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर हाइटेक परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए इसका श्रेय उनके अथक प्रयासों को दिया है. उन्होंने कहा कि यह सफलता की ओर एक और कदम है.
अस्पताल को यह मान्यता उसके सभी विभागों – एनेस्थीसियोलॉजी, कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑब्स्टेट्रिक्स गायनेकोलॉजी (हाईरिस्क प्रेगनेन्सी सहित), ऑर्थोपेडिक सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, यूरोलॉजी आदि विभागों के लिए प्रदान की गई है. साथ ही टूडी इको, सीटी स्कैन, डीएसए लैब, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि निदान सेवाओं एवं बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, सीरोलॉजी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, हिस्टोपैथोलॉजी आदि लैब सेवाओं के लिए भी अधिमान्यता प्रदान की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *