Republic Day at JGSCE

JGSCE में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा का सोत्साह आयोजन

भिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गणतंत्र दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया. सर्वप्रथम गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री आई.पी. मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अंत में महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष मधुमिता सरकार, सहा. प्राध्यापक श्रद्धा भारद्वाज, सहा. प्राध्यापक अमिता जैन को उनके यूजीसी केयर लिस्ट शोध पत्रिकाओं में पेपर प्रस्तुतीकरण हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र महाविद्यालय के संस्थापक आईपी मिश्रा, सीओओ डॉ दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने प्रदान किया. प्राचार्य डॉ. व्ही.सुजाता ने गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं स्टाफ के उपरोक्त सदस्यों को उनके पेपर प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई देते हुए सभी को अनुसंधान करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *