MJ College gets membership of Aurobindo Foundation

एमजे कालेज को ऑरोबिन्दो फाउंडेशन के “द प्रोग्रेस” की सदस्यता

भिलाई। एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमजे कालेज को श्री ऑरोबिन्दो योगा एंड नॉलेज फाउंडेशन की सदस्यता प्रदान की गई है. इसका लाभ महाविद्यालय को शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ कैम्पस सस्टेनेबिलिटी, शोध एवं विकास, तकनीकी नवाचार, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित करने में प्राप्त होगा.
श्री ऑरोबिन्दो योगा एंड नॉलेज फाउंडेशन द्वारा अपने सदस्य महाविद्यालयों में सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भी किया जाता है. महाविद्यालय ने गत वर्ष फाउंडेशन के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया था. फाउंडेशन द्वारा महाविद्यालय को उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के संचालन के लिये सदस्यता प्रदान की गई है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, कम्प्यूटर साइंस की एचओडी पीएम अवंतिका एवं शिक्षा संकाय की अर्चना त्रिपाठी ने महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर को सौंपा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *