Sports Day Prize Giving at Girls College

गर्ल्स काॅलेज में खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया. मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त ओलंपियन राजेन्द्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु प्रयास करने से सफलता निश्चत है. जीवन में अनुशासन, समय का पाबंद होना महत्वपूर्ण है. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हमारी हार में भी जीत की पूरी सम्भावनायें बनी रहती हैं जिसे मेहनत से प्राप्त किया जा सकता है.
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी रीना रज़क ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि महाविद्यालयीन स्तर पर खेल गतिविधियों को जिस तरह प्रमुखता दी जा रही है वह प्रशंसनीय है. हमें खेल के साथ-साथ लगन से पढ़ाई भी करनी चाहिये.
अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि दुर्ग संभाग में महाविद्यालय की छात्रायें खेलकूद में अग्रणी है तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं है.
शासकीय कन्या महाविद्यालय की ओर से ईस्ट जोन एवं अखिल भारतीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले 39 खिलाड़ी रियावर्मा, निशा नेताम, रागिनी झा, विद्या, पूनम नायक, रितिका निषाद, अमिषा गिरी (सभी बास्केटबाॅल) दुर्गा स्वामी, सुनिधि मिश्रा, प्रिया तिवारी, ए अर्चना, अदिती शाह (सभी हैण्डबाॅल) जागेश्वरी पटेल, दीप्ति, निधि सूर्यवंशी, मनस्वी र्निमलकर, प्रिया साहू, मोनिका, ईशा त्रिपाठी (सभी क्रिकेट) सुषमा शिखा, प्रिया शिखा, दिव्या साहू, तोमेश्वरी जंघेल (सभी बालीबाॅल) प्रियंका साहू, प्रतिमा साहू (क्राॅस-कंट्री) पूनम नायक (नेटबाॅल), प्रियंका साहू (एथलेटिक्स) चारू वर्मा (साॅफ्टबाॅल).
महाविद्यालय में कार्यरत नीता हेमरोम द्वारा सुपुत्र ऐरिक पलाश हेमरोम जूडो खिलाड़ी की स्मृति में महाविद्यालय की ऐसी खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया जिनके खेल विश्वविद्यालय सूची में सम्मिलित नहीं हैं. एन.सी.सी. की छात्रा जिसने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया, ज्योति देशमुख, अंर्तराष्ट्रीय ताईक्वान्डो खिलाड़ी भावना बंजारे एवं अन्य खेलों के राष्ट्रीय खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया है. वर्षिक खेलकूद के अंतर्गत मटका फोड, कुर्सीदौड़, स्लो सायकल, बैडमिन्टन, शंतरज, कैरम डाॅज बाॅल के खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे क्रीड़ा अधिकारी ने किया और आभार प्रर्दशन डाॅ. ऋचा ठाकुर, प्राध्यापक ने किया. इस अवसर पर रीता शर्मा, मधु पाण्डे, वर्षा त्रिपाठी, तृप्ती खरे, माजदा खातून, नूतन देशमुख उपस्थित थे. प्रतियोगिता के आयोजन में विजय चन्द्राकर, विमल यादव ने अपना अमूल्य सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *