Craft exhibition by DElEd in SSMV

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में लगी कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत हस्तशिल्प एवं कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव एवं गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव ने किया. इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने फाइल डेकोरेशन, कलात्मक पेंटिंग द्वारा गमले की सजावट, सजावटी गणेश की आकृति के नारियल ग्रीटिंग कार्ड्स,एवं सजावटी रंगोली प्रदर्शित की. इस प्रदर्शनी को देखकर महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे. दुर्गाप्रसाद राव ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया एवं इसे अपने व्यवसाय के रूप में भी अपनाने के लिए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. गणित विभाग की विभागाध्यक्ष ने भी विद्यार्थियों की इस प्रदर्शनी को बहुत ही सराहनीय बताया. डीएलएड की विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पा कुलकर्णी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रदर्शनी को लगाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना था. शिक्षा विभाग की डॉ सुषमादुबेश्रीमतीसुधामिश्रा,उज्जवला भोसले एवं सीमा द्विवेदी ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *