Quiz on Atomic Power in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में परमाणु ऊर्जा पर क्विज कॉम्पीटिशन

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी स.प्रा. माइक्रोबॉयोलॉजी अमित कुमार साहू द्वारा परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग पोकरन – II सेलीब्रेशन पर क्वीज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया. क्वीज कॉम्पीटिशन में पोकरन, परमाणु ऊर्जा से संबंधित प्रश्न पूछे गये जैसे न्यूक्लियर का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया? तेजस फाइटर जेट को किस संगठन द्वारा विकसित किया गया? भारत के साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी के वर्तमान मंत्री का नाम क्या है? आदि. कॉम्पीटिशन में प्रतिभागियों को तीन ग्रुप में बाँटा गया पहला ग्रुप आर्यभट्ट, दूसरा ग्रुप चंद्रयान और तीसरा ग्रुप परम. ग्रुप आर्यभट्ट ने पहला स्थान व ग्रुप चंद्रयान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप आर्यभट्ट में अनुरूपा, अक्षिता, हर्षा, लितेशकांत तथा ग्रुप चंद्रयान में पूजा, राजेश्वरी, नीलिमा तथा पूनम सम्मिलित थे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि पोकरन का दिन भारतीय इतिहास का स्वर्णिम दिन था इसी दिन भारत भी एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरकर सामने आया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे हिमांशु, विनय, रूपेश, करूणा, पार्वती व अनुरूपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *