Aarogyam gets CGHS approval

आरोग्यम में अब सभी शासकीय कर्मचारियों का होगा सस्ता इलाज

भिलाई। आरोग्यम सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अब सभी शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का रियायती दरों पर इलाज हो सकेगा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आरोग्यम अस्पताल को CGHS (Central Government Health Scheme) के तहत सूचीबद्ध कर लिया है. इसका लाभ समस्त शासकीय सेवकों, उनके परिजनों एवं आश्रितों को मिलेगा. अस्पताल को CSEB एवं ESIC द्वारा पहले ही मान्यता प्रदान कर दी गई है.
आरोग्यम के मार्केटिंग हेड जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोग्यम में इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत भी जरूरतमंदों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा सभी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा प्रदाताओं (TPA) के साथ भी इलाज के लिए अस्पताल अनुबंधित है.
उल्लेखनीय है कि आरोग्यम सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर Aarogyam Super Speciality Hospital & Research Centre राज्य का एक प्रमुख यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी सेन्टर भी है. राज्य शासन की तरफ से इस अस्पताल को किडनी प्रत्यारोपण के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है. यह शहर का एकमात्र ऐसा लाइसेंस शुदा केन्द्र है जहां किडनी प्रत्यारोपण Kidney Trrasplant की सुविधा उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *