करो योग रहो निरोग की साधना से प्रारंभ हुआ योग प्रशिक्षण शिविर
राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं आइक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” थीम के साथ योग प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो.विजय मानिकपुरी ने कहा इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है.
उन्होंने कहा कि इसीलिए योग दिवस के पूर्व व्यायाम और स्वस्थ गतिविधि का एक महत्वपूर्ण स्रोत है,इसीलिए तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण आयोजित की गई है.
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने बताया कि इस साल नौवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसकी थीम मानवता है यह एक प्राचीन अभ्यास है जिसकी सृष्टि भारत में हुई है यह समृद्ध, सांस्कृतिक विरासत विद्यार्थियो को अवगत कराने के लिए ही तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का अयोजन किया जा रहा है, योग के माध्यम से मोटापा,बीमारी,शान्ति, आधुनिक जीवन की चुनौतियों को दूर करने सम्बन्धित प्रशिक्षण को शामिल करके ट्रैनिंग दी जा रही है जिससे विद्यार्थीयो को लाभ होगा.
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के भाग दौड़ वाली जीवन शैली लोगों में तनाव एवम् टेंशन बढ़ाता है योग से हम इसे दूर कर सकते है, इसलिए कॉलेज में ऐसे आयोजन से विद्यार्थी एवम् शिक्षको को लाभ होगा. योग प्रशिक्षण मे महाविद्यालय के प्राध्यापक एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहें.