Kawardha girl breaks Usain Bolt's record

छत्तीसगढ़ की बेटी ने दी उसैन बोल्ट को मात, 14.7 सेकंड में भागी 200 मीटर

कवर्धा। वन विभाग में भर्ती के लिए पहुंची उर्मिला ने 200 मीटर की रेस रिकार्ड 14.7 सेकंड में पूरी कर ली. दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को भी यह दूरी पूरी करने में 19.19 सेकंड लगे थे. इस रेस के दूसरे धावक उज्जवल ने इस दूरी को 19.6 सेकंड में पूरा किया. हालांकि, बाद में भर्ती बोर्ड ने इसका ठीकरा तकनीकी खराबी पर फोड़ दिया. पर अब वन विभाग इस दौड़ का आयोजन दूसरी बार करेगा. 

मजे की बात यह भी है कि विवाद प्रथम या द्वितीय आने को लेकर नहीं था. यह केवल टाइमिंग रिकार्ड को लेकर था. प्रथम तो उर्मिला ही थी और दूसरे स्थान पर उज्जवल ही है. फिजिकल टेस्ट का वीडियो रिकॉर्ड भी किया जा रहा है. उसे भी रिफर किया जा सकता है. गलती मशीन की, भर्ती अधकारियों की और खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ेगा.
DFO चूड़ामणि सिंह ने कहा है कि, रीडिंग में गलती हुई है. इसलिए ऐसे गलत परिणाम आए हैं. अब इन दोनों कैंडिडेट के फिजिकल टेस्ट फिर से लिए जाएंगे. कवर्धा में 20 मई से फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. इसमें हजारों अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं. परिणाम भी रोज जारी किए जा रहे हैं. इसी बीच बुधवार के दिन चल रहे फिजिकल टेस्ट के दौरान वन विभाग की तरफ से ऐसी लापरवाही की गई है.
उसैन बोल्ट के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकेंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकेंड में पूरी की थी. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है. बोल्ट ने 3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते हैं. इनमें से 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 2, जबकि 2012 लंदन ओलिंपिक और 2016 रियो ओलिंपिक में 3-3 गोल्ड जीते थे. 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था. आखिरी टूर्नामेंट में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *