Udan Chief Anju Sahu enters Golden Book of Records

मिसेज इंडिया अंजू का “बेलन से बैट” का सफर गोल्डन बुक में दर्ज

भिलाई। मिसेज इंडिया अंजू साहू ने गृहिणियों को बेलन के साथ ही बैट पकड़ने के लिए भी प्रेरित किया. “उड़ान एक मंजिल” की स्थापना कर उन्होंने गृहिणियों को इससे जोड़ा. विभिन्न गतिविधियों से उन्हें जोड़कर आगे बढ़ाया. आज उनकी इस कोशिश को एक मुकाम मिल गया. महिलाओं को “मिडिल एज क्राइसिस” से निकालने की उनकी इस कोशिश को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है. गोल्डन बुक के एशिया हेड डॉ मनीष बिश्नोई ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.
अंजू साहू ने बताया कि 40 की उम्र तक आते-आते महिलाएं घर गृहस्थी की जिम्मेदारी उठाते-उठाते थक सी जाती हैं. उन्हें लगता है कि जीवन बस खत्म होने ही वाला है. अपनी इच्छाओं को जमींदोज कर चुकी ये महिलाएं भी चाहें तो जीवन को नए ढंग से जी सकती हैं. इसे सोच को लेकर उन्होंने उड़ान एक मंजिल का गठन किया. इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए काउंसलिंग सेशन, रोजगारपरक शिल्प शिविर, मनोरंजक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें जीवन का एक स्वतंत्र उद्देश्य देना भी था. इस प्रयास को सभी वर्गों का आशीर्वाद मिला. समय के साथ उन्होंने अपने पंख खोले और उड़ान को नई दिशा दी. आज पर्यावरण संरक्षण से लेकर खेलकूद जैसी गतिविधियों के माध्यम से ये महिलाएं भी मुख्यधारा का हिस्सा बन गई हैं.
पिछले दिनों जब यह अवार्ड डॉ मनीष बिश्नोई ने उन्हें सौंपा तो महिलाओं की खुशियां देखते ही बनती थी. उन्होंने इसका श्रेय किरण साहू, दानेश्वरी साहू, कपूर चंद साहू, मानस साहू, ललित साव, संतोष साहू, थंगेश्वर साहू, कबीर साहू, अहिल्या साहू, आदि को दिया.
उनकी इस उपलब्धि पर विधायक देवेंद्र यादव, सभापति गिरवर बंटी साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, भिलाई तहसील अध्यक्ष खेद राम साहू, रिसाली तहसील अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष ललित साव, सेक्टर 2 पार्षद नोमीन साहू, पार्षद सनीर साहू, रिसाली सभापति केशव बंछोर, प्रदेश सलाहकार रमेश साहू, सेक्टर 2 अध्यक्ष रामसहाय साहू, आर्किटेक्ट एमके साहू, सेक्टर 5 अध्यक्ष निखिलेश साहू, सेक्टर 7 संयोजिका किरण साहू, शांति साहू,कपूर चंद साहू,मानस साहू,पायल साहू, संजय साहू,विजू साहू, राजेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधि राजेश, सतीश, आदि ने उन्हें बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *