Nishiketa of Science College selected as Bank PO

साइंस कालेज की निशिकेता का बैंक पीओ के पद पर चयन

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि महाविद्यालय की निशिकेता दास (गणित) का चयन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी अफसर Probationary Officer (PO) के पद पर हुआ है. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें बधाई दी. प्लेसमेंट सेल प्रभारी एवं गणित विभागाध्यक्ष डाॅ. पद्यमावती, डाॅ. अलका मिश्रा, प्लेसमंेट सेल के सभी सदस्य, विभाग के डाॅ. एम. ए. सिद्दीकी, डाॅ. राकेश तिवारी, डाॅ. प्राची सिंह एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता महाविद्यालय के अन्य छात्रों हेतु प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का कार्य करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *