Gyaneshwari of HYU wins Gold in Khelo India

हेमचंद विवि की छात्रा ज्ञानेश्वरी ने खेलो इंडिया में जीता गोल्ड

भिलाई। संचालक, शारीरिक शिक्षा विभाग डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर नोएडा में 23 मई से 03 जून 2023 तक चल रहे तृतीय खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की छात्रा कु. ज्ञानेश्वरी यादव ने भारात्तोलन खेल में कुल 173 कि.लो. वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरे छत्तीसगढ़ को गौरव प्रदान किया.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व ज्ञानेश्वरी ने काॅलिकट विश्वविद्यालय, केरल में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में कुल 169 किलो उठाकर इसी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त की थी व पुरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल किया था. वर्तमान में कु. ज्ञानेश्वरी अंतर्राष्ट्रिय प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है तथा जुलाई 2023 होने वाले काॅमलवेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस जीत पर विश्वविद्यालय के माननीया कुलपति महोदया डाॅ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप जी ने पुरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी है. इस खेल में प्रशिक्षक अजय लोहार व विश्वविद्यालय आकस्मिक प्रबंधक डाॅ. दिनेश नामदेव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *