इस वजह से पड़ गए बड़ी आंत की झिल्ली में छाले, मुश्किल से बची जान

भिलाई। पक्षाघात के एक मरीज को एक अजीब से परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा. 55 वर्षीय इस मरीज को स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उसके शरीर का आधा भाग सुन्न हो गया था. उसे हाइटेक अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति काफी सुधर गई. पर एक नई परेशानी ने उसे जकड़ लिया. मरीज को पेट में मरोड़ पड़ने के साथ खूनी दस्त होने लगे.
गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ आशीष देवांगन ने बताया कि मरीज की कोलोनोस्कोपिक जांच करने पर पता चला कि उसकी बड़ी आंत की झिल्ली में छाले हो गए हैं. इस स्थिति को pseumembranous colitis (सूडोमेम्ब्रेनस कोलाइटिस) कहा जाता है. मरीज का त्वरित इलाज प्रारंभ कर दिया और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया.
डॉ देवांगन ने बताया कि यह एक अत्यंत विरल स्थिति है. रोगी के इलाज के लिए दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवाइयों के कारण कभी-कभी शरीर में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया और खरब बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है. ऐसी स्थिति में अच्छे बैक्टीरिया भी अजीब तरह से प्रतिक्रिया करते हैं. यह एक बेहद खतरनाक स्थिति होती है जिसमें तत्काल इलाज प्रारंभ करने के बावजूद रोगी की स्थिति अकसर नहीं संभल पाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *